नैनीताल में किशोरी से दुष्कर्म के बाद उपजा तनाव हुआ शांत, उपद्रवियों की पहचान में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें

NAINITAL SSP

नैनीताल में 12 साल किशोरी की किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के बाद जिले में पैदा हुए तनाव को पुलिस ने नियंत्रित कर लिया है. घटना के बाद कुछ उपद्रवियों ने विशेष समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ की थी. साथ ही एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Ad

उपद्रवियों की पहचान में जुटी पुलिस

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने मामले को लेकर तहरीर दी थी. जिसके बाद आरोपी उस्मान को गिरफ्तार किया था. इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की. पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है.

नैनीताल में शांति बहाल : SSP

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और नैनीताल में शांति बहाल हो चुकी है. एसएसपी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और बेफिक्र होकर नैनीताल आएं. पुलिस का कहना है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी