पुलिस ने 1 किलो 900 ग्राम चरस के साथ तस्कर किया गिरफ्तार,वाहन सीज

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में नशा कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा रोकने के लिए कार्यवाही की जा रही है। बता दे कि एक ऐसा ही मामला उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रहा हैं यहां पर झनकईया थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को 1किलो 900 ग्राम चरस व 1 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर ऑपरेशन क्रैक डाउन तथा अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम, संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के तहत झनकईया थाना अध्यक्ष दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में तथा एसएसबी के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान मेलाघाट भारत नेपाल सीमा पिलर संख्या 796/1 के पास एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के बाद 1 किलो 900 ग्राम चरस बरामद किया गया।

Ad
Ad

यह चरस नेपाल से भारत में महंगे दामों पर बेचने के लिए लाया जा रहा था।अभियुक्त मोहम्मद जुनैद उम्र 21 वर्ष पुत्र मोहम्मद इश्तियाक थाना खीरी, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

वहीं इस मामले में झनकईया थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने बताया कि पुलिस और एसएसबी द्वारा सीमा पर संयुक्त चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को चेक करने के बाद उसके पास से 1 किलो 900 ग्राम चरस बरामद किया गया है तथा उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।