भंडारी बाग क्षेत्र में घर में घुसकर वृद्धा की गला काटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, गिरफ्तार
देहरादून पुलिस ने भंडारी बाग क्षेत्र में घर में घुसकर 75 वर्ष की वृद्धा की गला काटकर हत्या करने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है। शनिवार को पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस ने बुजुर्ग महिला कमलेश धवन की हत्या करने वाले आरोपित महेंद्र सिंह मेहता को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर और एसपी सिटी सरिता डोभाल ने मामले की जानकारी दी।
भंडारीबाग में वृद्ध महिला की हुई थी मौत
बता दे 4 मार्च को भंडारीबाग स्थित घर में अकेली रह रही 75 वर्षीय कमलेश धवन की शुक्रवार रात को अज्ञात ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने भंडारी बाग के चारों तरफ के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली थी। पांच टीमें केवल सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी हुई थीं।
नशे की लत को पूरा करने के लिए की हत्या
आरोपी कोरोना काल के बाद होटल में पिछले साल दिसम्बर महीने में नौकरी छूट जानें के बाद नशे की लत को पूरा करने के लिए बुजुर्ग महिला के घर की पहले रेकी की और उसके बाद घर पर लूट की घटना के साथ बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी थी। बता दें कि डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले में एसएसपी देहरादून को सख्त निर्देश दिए थे कि एक हफ्ते में घटना का खुलासा किया जाए नहीं तो जांच टीम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 7 टीमों को लगाया गया था।
डीजीपी ने दिया था एक सप्ताह में पर्दाफाश करने का अल्टीमेटम
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर को एक सप्ताह के अंदर घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि इस अवधि में घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ तो संबंधित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें