पुलिस चौकी कैंपस में लगी भीषण आग, कई वाहन जले

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत आईडीपीएल पुलिस चौकी कैंपस में अचानक से आग लग गई। चौकी कैंपस में खड़े पुराने वाहनों में सुबह-सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। आग ने देखते ही देखते तेजी ये चौकी में खड़े पांच वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस चौकी कैंपस में लगी भीषण आग
शनिवार की सुबह अचानक कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत आईडीपीएल पुलिस चौकी कैंपस में खड़े पुराने वाहनों में आग लग गई। आग ने अपनी चपेट में कई वाहनों को ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। कैंपस में और भी वाहन खड़े थे जिन्हें बचा लिया गया।

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को आग लगने की सूचना दी। बता दें कि आईडीपीएल पुलिस चौकी कैंपस में विभिन्न दुर्घटनाओं और अपराधों में प्रयुक्त वाहनों को पकड़ने के बाद खड़ा किया जाता है और इन्हीं वाहनों में आग लग गई। वाहनों की संख्या काफी अधिक है। बता दें कि शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे कैंपस में खड़े वाहनों में आग लगी थी। हालांकि सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

आग लनगे के कारणों का नहीं चला पता
मिली जानकारी के मुताबिक आग के कारण पांच से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो गए हैं। चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने के मुताबिक कैंपस में पुराने वाहनों को खड़ा किया गया था जिनमें अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि पांच पुरानी कारें आग सके कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाला है। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है।