#police पुलिस ने किया आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 5 आतंकियों को किया गिरफ्तार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने परमिंदर पिंदी द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच गुर्गो को दबोचा है। इस मॉड्यूल को पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का समर्थन भी प्राप्त था। यह मॉड्यूल आगजनी और गोलीबारी के जरिए शराब की दुकानों को निशाना बनाकर पंजाब में आर्थिक स्थिरता को बिगाड़ना चाहता था।

वहीं हाल ही में पंजाब पुलिस ने टारगेट किलिंग कर सूबे का माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के चार आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। ये चारों पाकिस्तान में छिपे केएलएफ के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के करीबी हैं। इन्हें अमेरिका में बैठा इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के आतंकी और एनआईए का वांछित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी ऑपरेट कर रहा था। इनके निशाने पर राज्य के प्रसिद्ध व्यक्ति थे।

अमृतसर से किए थे आतंकी गिरफ्तार
वहीं इससे पहले पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया था। पुलिस ने अमृतसर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से दो आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल के साथ दो मैगजीन और 24 कारतूस, आठ डेटोनेटर, एक टाइमर स्विच और चार बैटरी भी बरामद की थी।

200 आतंकियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
बता दें कि पंजाब पुलिस ने पिछले 15 महीनों में केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर अब तक 32 आतंकी मॉड्यूल का भंड़ाफोड़ कर 200 आतंकियों और कट्टरपंथियों को गिरफ्तार कर चुकी है।