हल्द्वानी में रेस्टोरेंट मालिक को पुलिस ने शराब परोसने के आरोप में उठाया

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में पुलिस ने दोस्त के साथ बैठकर शराब पीने के मामले में रेस्टोरेंट मालिक को गिरफ्तार कर लिया बता दे कि मामला हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर मौजूद जजी परिसर के पास का है जहां पर सुशील वर्मा नाम का व्यक्ति अपना रेस्टोरेंट चलाता है, जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई और फिर उसे देर रात जमानत मिल गई है बता दें कि रेस्टोरेंट मालिक का कहना है कि पुलिस ने जब उन पर कार्रवाई की तब वह खाना पका रहे थे और उनका दोस्त उनकी दुकान पर अकेले बैठकर शराब पी रहा था बता दें कि लोग डाउन की वजह से रेस्टोरेंट का काम बंद हो जाने के चलते वह दुकान में सब्जी बेचने का काम कर रहा है और गत रात्रि भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी को रेस्टोरेंट के अंदर शराब परोसने की सूचना मिली जिसके बाद कॉन्स्टेबल प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण वह छापेमारी की वहीं पुलिस का दावा है कि कई लोग अंदर बैठकर शराब पी रहे थे और पुलिस को देख कर मौके से भाग निकले ऐसे में पुलिस कर्मियों ने रेस्टोरेंट संचालक को दौड़ कर दबोच लिया और उसे थाने ले गई जहां पुलिस को मौके से अंग्रेजी शराब की आधी भरी बोतल और नमकीन के पैकेट इत्यादि सामान बरामद किए गए वही दुकानदार का कहना है कि वह अपने दोस्त के साथ बैठकर शराब पी रहा था जब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही की तो दोस्त अकेला था,

वह चिकन पका रहा था कार्यवाही से भागा नहीं बल्कि बातचीत में पूरा सहयोग किया और वहां आने का कारण भी पूछा जबकि पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अनाधिकृत रूप से शराब परोसने का आरोप लगाया है जानकारी के अनुसाररात करीब आठ बजे हुई कार्रवाई के बाद आवास विकास निवासी दुकानदार को भोटिया पड़ाव चौकी ले जाया गया। जहां रात 11 बजे तक बैठाने के बाद जमानत दी गई। रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि उसे शराब पिलाने व बेचने के आरोप में इसके पहले भी गिरफ्तार किया गया था। जबकि वह इस तरह के कार्यों में लिप्त नहीं है। जबकि आसपास कई दुकानों में शराब का कारोबार किया जा रहा है। लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है।