पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरों को दबोचा, चोरी की बाइक से देते थे वारदात को अंजाम

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



नैनीताल पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बता दें आरोपी चोरी की बाइक से ही अन्य जगह भी वारदात को अंजाम देते थे.


बनभूलपुरा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 12 मोटरसाइकिल बरामद किया है. एसपी सिटी ने मामले का खुलासा कर बताया कि आरोपी चोरी की बाइक से ही अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

चोरी की बाइक से देते थे वारदात को अंजाम
एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये गिरोह लंबे समय से उत्तराखंड के कई जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. आरोपी बाइक की नम्बर प्लेट बदलने के बाद बाइक को मॉडिफाई कर बेच देते थे. पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के उधमसिंहनगर के रहने वाले हैं