सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई- झगड़ा कर बिगाड़ रहे थे माहौल, पुलिस ने किया अरेस्ट

Ad
ख़बर शेयर करें

सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई- झगड़ा कर बिगाड़ रहे थे माहौल, पुलिस ने किया अरेस्ट

देहरादून पुलिस ने सार्वजनिक स्थल में हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले दो पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें भूमि कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लेकर सबक सिखाया.

हुंड़दंग मचाने वालों को पुलिस ने किया अरेस्ट

एसएसपी की ओर से पूर्व में सार्वजनिक स्थल में हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है. उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार हुड़दंग और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बीते बुधवार को सेलाकुई क्षेत्र में अटक फॉर्म खेरी में भूमि कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था.

जमीन कब्जाने को लेकर हुआ था दो पक्षों में विवाद

दोनों पक्षों द्वारा शांति व्यवस्था भंग कर हुड़दंग करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों के व्यक्तियों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों पक्ष उत्तेजित होकर लड़ाई झगड़े का प्रयास करने लगे. जिस पर मौके पर शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों का विवरण

  • योगेंद्र शर्मा (55) पुत्र हरिप्रसाद शर्मा निवासी सेलाकुई
  • करण (28) पुत्र दीपक निवासी चूक्कू मोहल्ला
  • मोहम्मद हैरान (20) पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी मोगली मूल निवासी बिजनौर हाल पता जाखन
  • संदीप प्रसाद उनियाल (45) पुत्र गुरु प्रसाद उनियाल निवासी अर्पण फॉर्म
  • अबरार पुत्र (37) अब्दुल हमीद निवासी रामपुर शंकरपुर
  • मोहम्मद शाहिद (26) पुत्र मोहम्मद हसन निवासी शंकरपुर
  • संदीप कुमार (35) पुत्र रमेश कुमार निवासी कैंचीवाला