पुलिस ने 55.24 ग्राम स्मैक के साथ रामनगर निवासी को किया गिरफ्तार
नैनीताल जिले के मल्लीताल थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जानकारी के अनुसार यहां पर पुलिस ने एक युवक को 55.24 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है युवक राम नगर निवासी है बता दें कि पुलिस टीम की इस कामयाबी पर एसएसपी ने पुलिस टीम को नगद इनाम देने की घोषणा भी की है।पुलिस के द्वारा युवक को गत रात्रि को घटगड़ के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में बाइक रोक खड़ा हुआ था। इसी दौरान मंगोली चौकी प्रभारी उमेश रजवार टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। पुलिस को देख युवक भागने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जब तलाशी ली तो उनके पास से स्मैक बरामद हुई।सीओ संदीप नेगी और कोतवाल प्रीतम सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बेचने के लिए स्मैक नैनीताल लेकर जा रहा था।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि गूलरघट्टी रामनगर निवासी 24 वर्षीय आरोपित अल्ताफ सिद्दीकी पुत्र नसीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 55.24 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।बता दें कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपित की बाइक संख्या यूके-19ए-0772 सीज की गई है। गिरफ्तारी टीम में मंगोली चौकी इंचार्ज उमेश रजवार, कांस्टेबल संजय और राजेश कुमार शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें