PM Modi देश को करेंगे संबोधित, क्या बोलेंगे पाकिस्तान तनाव पर?


आज रात आठ बजे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश को संबोधित करने वाले है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी देश को संभोधित करते समय भारत-पाकिस्तान तनाव पर भी अपनी बात रख सकते है। बता दें कि बीते काफी दिनों से पीएम पाकिस्तान की बॉर्डर पर नापाक हरकतों पर नजर रख रहे हैं। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पीएम तीनों सेनाओं के प्रमुख, सुरक्षा सलाहकार आदि से जुड़े हुए थे। साथ ही लगातार बैठक भी कर रहे थे।
आज रात PM Modi देश को करेंगे संबोधित
दरअसल 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में करीब 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसी हमले के जवाब में सात मई की रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया। जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत के इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। साथ ही सीमावर्ती इलाकों में भारी फायरिंग भी की थी। जिसका भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब भी दिया।
कई एयरबेसों को निशाना बनाया
भारत ने पाकिस्तान के रावलपिंडी, सहित कई एयरबेसों को निशाना बना कर तबाह कर दिया। जिसके सबूत भी भारतीय सेना ने दिए। इसके अलावा कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आईं। जिसमें मिसाइल हमले के बाद पाकिस्तान के एयरबेस पर आग की लपटें दिखी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें