#pm #modi पीएम अल्मोड़ा में लेंगे पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद, परोसी जाएगी गहत की दाल, मडुवे की रोटी व झोली-भात

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा में पीएम मोदी कुमाऊंनी व्यंजनों का स्वाद लेंगे। पीएम मोदी को भट्ट की चुड़कानी, गहत की दाल और पहाड़ी झोली-भात परोसी जाएगी। हालांकि पीएम के भोजन को लेकर अभी तक अभी तक अधिकारी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

पीएम अल्मोड़ा में लेंगे पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद
पीएम मोदी को अल्मोड़ा में पहाड़ी व्यंजन परोसे जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना के बाद टीआरसी में बने शेफ हाउस में भोजन कर करेंगे। जहां पीएम को पहाड़ी व्यंजन परोसे जाएंगे। पीएम का भोजन बनाने के लिए पहाड़ी व्यंजन तैयार करने का खासा अनुभव रखने वाले शेफ की तैनाती हो चुकी है।

परोसे जाएंगे गहत की दाल, मडुवे की रोटी व झोली-भात
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी कुछ देर के लिए अल्मोड़ा में विश्राम करेंगे और यहीं भोजन करेंगे। इसके बाद वो पिथौरागढ़ के लिए रवाना होंगे। जहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी की पहल से ही पहाड़ी पहाड़ी उत्पादों को एक नई पहचान मिली है। पीएम ने इनका खूब प्रचार-प्रसार किया। देश में मोटे अनाजों को विशेष पहचान दिलाने के लिए इस साल को मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।

उत्तराखंड को 4200 करोड़ रुपये की देंगे सौगात
पीएम मोदी उत्तराखंड को 4200 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। पीएम पिथौरागढ़ में सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन समेत अन्य क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे।