PM Modi in Mahakumbh : महाकुंभ पहुंचे पीएम मोदी, संगम में लगाई डुबकी

Ad
ख़बर शेयर करें
PM Modi in Mahakumbh pm-narendra-modi-visit-maha-kumbh-mela-in-prayagraj-holy-dip-at-sangam

देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी(PM Modi) आज महाकुंभ का दौरा कर रहे हैं। वो प्रयागराज पहुंच चुके (PM Modi in Mahakumbh) हैं। इस दौरान पीएम मोदी का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। महाकुंभ पहुंचकर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। जिसके बाद वो मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। बता दें कि पौष पूर्णिमा यानी 13 जनवरी को महाकुंभ के भव्य मेले की शुरूआत हो गई थी। इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा।

videolink-https://youtu.be/M8Zp493JrR4?si=ZB0I8OAjVDQ3zVZ8

महाकुंभ में पहुंचे पीएम मोदी, संगम में लगाई डुबकी (PM Modi in Mahakumbh)

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा ट्विट कर कहा गया कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। ये दुनियाभर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।

video link- https://youtu.be/NAlDn38to0g?si=z458tvV-_ri8CxHQ

पीएम मोदी ने भारत की समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। इसी दिशा में, उन्होंने तीर्थ स्थलों के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के विकास के लिए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिससे श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं मिल सकें और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिले।

video link- https://youtu.be/Cf-f7FCMFOk?si=bCeeHrRSvrQpvZLO

महाकुंभ के दौरान पीएम मोदी का दूसरा दौरा

बता दें कि इससे पहले बीते साल 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज का दौरा किया थी। अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने आम जनता की सुविधाओं-सेवाओं में सुधार के लिए 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इस परियोजनाओं में कम से कम 5500 करोड़ का खर्च आया।