#PM #modiपीएम मोदी का यहाँ दौरा निरस्त,

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

पीएम मोदी का 12 अक्तूबर को संभावित मायावती आश्रम का दौरा निरस्त हो गया है। पीएम मोदी का दौरा टलने के कारण लोगों में निराशा देखने को मिल रही है।

पीएम मोदी का मायावती आश्रम दौरा निरस्त
पीएम मोदी पिथौरागढ़ के साथ ही चंपावत दौरे पर भी आने वाले थे। चंपावत में पीएम मोदी का 12 अक्तूबर को संभावित मायावती आश्रम का दौरा था। पीएम मोदी के यहां रात्रि विश्राम की खबरें सामने आ रही थी। लेकिन अब पीएम का चंपावत में मायावती आश्रम का दौरा रद्द हो गया है।

प्रशासन ने शुरू कर दी थी तैयारियां
पिथौरागढ़ की जनसभा के बाद लोहाघाट से नौ किमी दूर मायावती अद्वैत आश्रम में पीएम मोदी की आने की संभावना थी। जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी थी। सड़कों को संवारने के साथ ही दीवारों के किनारे पेटिंग बनाने का काम किया जा रहा था।

हेलीपैड निर्माण, हेलीपैड से मायावती आश्रम तक 15 किमी के हिस्से को सही करने का काम लगभग पूरा कर लिया गया था। जिसका जायजा कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी तक ले चुके थे।

पीएम का कुमाऊं में कहीं भी रात्रि विश्राम का कार्यक्रम नहीं
चंपावत जिले के दौरे का पीएम मोदी का कार्यक्रम नहीं आया था। लेकिन उनके मायावती आश्रम के संभावित दौरे के चलते तैयारियां की जा रही थी। लेकिन प्रधानमंत्री अब यहां नहीं आएंगे। बता दें कि पीएम मोदी का कुमाऊं में कहीं भी रात्रि विश्राम का कार्यक्रम नहीं है। पीएम मोदी पिथौरागढ़ से सीधे बरेली के लिए रवाना होंगे।