PM Kisan: इस मैसेज के बगैर खाते में नहीं आएगी फूटी कौड़ी!, ऐसे चेक करें 19वीं किस्त का स्टेटस

Ad
ख़बर शेयर करें
PM Kisan Samman Nidhi

उत्तर प्रदेश के लाखों किसानों का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(PM Kisan Samman Nidhi) की 19वीं किस्त आज जारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से इस किस्त के तहत 22 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। इससे देशभर के किसानों को राहत मिलेगी। इस सहायता राशि का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में चलिए जानते है 19वीं किस्त का स्टेटस(PM Kisan 19th Installment ) कैसे चैक करें।

जाने आपके खाते में पैसा आया कि नहीं? ( PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment check kisht status)

अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं और जानना चाहते हैं कि आपके खाते में पैसा आया या नहीं। तो ये जानकारी घर बैठे आसानी से ऑनलाइन चेक की जा सकती है। इसके लिए सबसे पहले

  1. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  2. वहां “Know Your Status” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. जिसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  4. Get Data” पर क्लिक करें।

अगर पैसा आपके खाते में आ चुका होगा तो स्क्रीन पर “Payment Successfully Credited” का मैसेज दिखाई देगा।

क्या है किसान सम्मान निधि योजना (What is PM Kisan Samman Nidhi )

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है। ये राशि तीन समान किस्तों में डीबीटी माध्यम से उनके बैंक खातों में आती है। अब तक सरकार 18 किस्तें जारी कर चुकी है। आज 19वीं किस्त भी किसानों के खातों में पहुंच जाएगी। जिससे उन्हें खेती-किसानी में और सहारा मिलेगा।