सचिवालय रक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, यहां देखें पूरी जानकारी
यूकेएसएसएससी ने सचिवालय रक्षक भर्ती की शारीरिक मापजोख परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। 13 जून को शारीरिक मापजोख परीक्षा और अभिलेख सत्यापन किया जाएगा।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सचिवालय रक्षक भर्ती की शारीरिक मापजोख परीक्षा और अभिलेख सत्यापन का शेड्यूल जारी कर दिया है। 13 जून को इसके लिए तिथि निर्धारित की गई है। यूकेएसएसएससी ने इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
पेपर लीक होने के बाद दोबारा हुई थी परीक्षा
सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद आयोग ने परीक्षा को दोबारा 21 मई को दोबारा कराई थी। परीक्षा कराने के सिर्फ पांच दिनों के अंदर ही आयोग ने 26 मई को इसका परिणाम भी जारी कर दिया था। जिसके बाद अब चयनितों के लिए शारीरिक मापजोख व अभिलेख सत्यापन की तिथि जारी कर दी गई है।
आयोग के रायपुर स्थित कार्यालय में होगा सत्यापन
जारी किए गए परिणाम में चयनितों का सत्यापन और शारीरिक नाप-जोख परीक्षण आयोग के रायपुर स्थित कार्यालय में किया जाएगा। इसके लिए 13 जून को सुबह 9:30 बजे रिजल्ट में क्रमांक 1 से 66 तक के चयनितों को आयोग के रायपुर स्थित कार्यालय में पहुंचना होगा।
सभी चयनित अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाणपत्र लाने होंगे। इसके साथ ही उनकी दो-दो स्वप्रमाणित कॉपी और छह पासपोर्ट साइज फोटो भी लानी होंगी। आयोग की वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें