Video-पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट, म्यूजिक बजाने से मना करने पर बुरी तरह पीटा

Ad
ख़बर शेयर करें

dehradun news

देहरादून में दबंगो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. मसूरी में पेट्रोल भराने गए युवकों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से सिर्फ इसलिए मारपीट कर दी क्योंकि कर्मचारी देर रात युवकों से पेट्रोल पंप पर म्यूजिक बजाने के लिए मना कर रहे थे. पुलिस ने दो युवकों को अरेस्ट कर लिया है.

म्यूजिक बजाने से मना करने पर कर्मचारियों को पीटा

मामले को लेकर 29 दिसंबर को कुनाल सेठी निवासी मसूरी ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमे उन्होंने बताया की सुबह करीब साढ़े तीन बजे सुआखोली स्थित पेट्रोल पंप पर 3 कारों में युवक पेट्रोल भरवाने के लिए आए थे. युवकों ने एक बार में पेट्रोल भरवाकर पेमेंट की. इस दौरान अन्य कारों में सवार युवक वहीं अपनी गाड़ियां खड़ी कर तेज आवाज में म्यूजिक बजाने लगे. तेज म्यूजिक बजाने पर पैट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी सूरज नौटियाल ने उन्हें मना किया तो कार सवार और उसके साथी पैट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच करने लगे.

दो युवक अरेस्ट

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. ये देख अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो बदमाश युवक उनके साथ भी मारपीट कर फरार हो गए. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस की टीम ने पैट्रोल पंप और उसके उसके आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. जिनकी पहचान अर्पण थापा (18) निवासी नेहरू ग्राम और आदित्य रावत उर्फ गोपू (22) निवासी 6 नम्बर पुलिया के रूप में हुई है