भारी बारिश के बीच जान जोखिम में डालकर कर रहे लोग उफान में आए नाले पार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

जिस प्रकार से राज्य में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है इसको देखते हुए शासन प्रशासन के द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है लेकिन इस बीच भी ऐसे वीडियो सामने आ रहे है जिसमें लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर उफान पर आए नदी नालों को पार करने की कोशिश कर रहे हैं वही बात करें हल्द्वानी शहर के चोरगलिया क्षेत्र में पड़ने वाले सूर्या नाले के बरसाती उफान को लेकर आवाजाही पर पूरे तरीके से रोक लगाई जाती है।बावजूद उसके लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बाइक व कार सवार बरसाती नाला पार कर रहे हैं, किस तरीके से चोरगलिया क्षेत्र में पड़ने वाले सूर्या नाले को जान जोखिम में डालकर कार व बाइक सवार पार कर रहें हैं।

यदि ऐसे में बरसाती नाले का अचानक विकराल रूप और तेज बहाव आ गया तो बाइक व कार कहा बहेगी इसका किसी को भी नहीं पता। जबकि दोनों किनारे पर पुलिस का भी पहरा होता है, बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सूर्या नाले को पार कर रहें हैं, लगातार बारिश के चलते यह बरसाती नाला अपने उफान पर है।