अल्मोड़ा के लोगों से 24 फरवरी को संवाद करेंगे पीएम मोदी, प्रशासन ने तैयारियां की शुरू
प्रधानमंत्र मोदी 24 फरवरी को अल्मोड़ा के लोगों से वर्चुअली संवाद करेंगे। इसके लिए सभी विधानसभाओं में वर्चुअली संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन इसके लिए तैयारियों में जुट गया है।
अल्मोड़ा के लोगों से वर्चुअली संवाद करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा के लोगों से 24 फरवरी को संवाद करेंगे। इसके लिए 24 फरवरी को जिले की सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
रानीखेत, सोमेश्वर व द्वाराहाट में होगा कार्यक्रम का आयोजन
कलक्ट्रेट में शनिवार को डीएम ने पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने कहा है कि जिले की सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि द्वाराहाट में रामलीला मैदान, सल्ट में तहसील मुख्यालय, रानीखेत में श्रद्धानंद मैदान ताड़ीखेत, सोमेश्वर में रामलीला मैदान में और जिला मुख्यालय में डायट, जागेश्वर में ब्लॉक मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें