पाल कॉलेज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान रोजगार परक पाठ्यक्रमों के लिए दिए टिप्स के लिए टिप्स

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

हल्द्वानी के प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में शामिल पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एवं एंड मैनेजमेंट कॉलेज ने हल्द्वानी शहर की प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए उन्हें बेहतर बहुत भविष्य के लिए टिप्स दिए

बुधवार को कॉलेज के सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में हल्द्वानी क्षेत्र की सभी सीबीएसई एवं उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया छात्र-छात्राएं अपने सम्मान से गदगद हुई उन्होंने पाल कॉलेज का धन्यवाद अदा किया

सम्मानित बच्चों के साथ कॉलेज के सीईओ निर्भय पाल

सम्मान समारोह का शुभारंभ संयुक्त रूप से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति ओमप्रकाश सिंह नेगी, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ,पाल कॉलेज के चेयरमैन एवं समाजसेवी नारायण पाल ,सचिव कामिनी पाल, सीईओ निर्भय पाल, तथा कॉलेज के निदेशक केके पांडे ने किया

मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में वक्ताओं पंकज भट्ट तथा ओमप्रकाश सिंह नेगी ने कहा कि पाल कॉलेज की यह मुहिम बच्चों में नया जोश भरने के लिए काफी उत्प्रेरक सिद्ध होगी।

कार्यक्रम का दीप जला कर शुभारंभ करते हैं मुख्य अतिथि गण

सीईओ निर्भय पाल ने बताया कि कॉलेज ऐसे प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रही है कि ऐसे युवाओं को आगे बढ़कर आने वाले दिनों में भारत के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व करना है तथा उसे विश्व के पटल पर भारत को अग्रणी देश के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है

मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के दौरान संबोधित करते कॉलेज के चेयरमैन नारायण पाल

चेयरमैन नारायण पाल ने कहा कि गरीबी से निकलकर कई प्रतिभाओं ने अपना नाम विश्व पटल पर चमकाया है जिनमें अब्राहम लिंकन, बराक ओबामा, लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भीमराव अंबेडकर जैसी शख्सियत है जिन्होंने बहुत कम संसाधनों और गरीबी में पलकर अपने देश ही नहीं बल्कि विश्व में अपना नाम रोशन किया है

सम्मानित बच्चों के साथ मुख्य अतिथि गण

इस अवसर पर हल्द्वानी की कई स्कूलों के बच्चों ने अपने सम्मान पत्र प्राप्त किए। कार्यक्रम में जिन स्कूलों में सहयोग किया उनमें मुख्य रूप से बी एल एम, नैनी वैली ,केवीएम ,गुरुकुल ,विजडम, ओरम, सेंट पॉल, सिंथिया ,जस गोविन, सेंट्रल ऑरेंज मास्टर्स स्कूल एबीएम दीक्षांत समेत कई स्कूल शामिल रहे