Paris Olympics 2024 Day 14: भारत के नाम आ सकता है एक और मेडल, जानें आज का शेड्यूल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

Paris Olympics 2024 Day 14 में आज भारत के नाम एक और मेडल आ सकता है। अभी तक भारत के ओलंपिक 2024 के मेडल टैली की बात करें तो देश के पास पांच मेडल आ चुके हैं। जिसमें चार ब्रॉन्ज है और एक सिल्वर। जहां बीते दिन भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल देश को जिताया। तो वहीं तीन ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग और एक हॉकी टीम लेकर आई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कुश्ती में भारत के नाम एक मेडल और आ सकता है।


आज यानी नौ अगस्त को भारत के रेसलर अमन सहरावत(Aman Sehrawat) का 57 किलोग्राम केटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला है। उनका सामना प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज से होगा। ये मैच रात को 10:45 बजे से (aman sehrawat Bronze Medal match) शुरू होगा। बता दें कि सेमीफाइनल में अमन को जापान के री हिगुची से 10-0 के बड़े मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वो फाइनल में तो जगह नहीं बना पाए थे। लेकिन उनके पाए एक और मौका है देश को मेडल जीताने का। ऐसे में आज वो ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला जीतकर देश को छठा मेडल दिला सकते है।

गोल्फ में अदिति-दीक्षा डागर एक्शन में
इसके अलावा पेरिस ओलंपिक में 4*400 मीटर रिले में भारतीय मेंस और वुमेंस की टीम भी उतरेंगी। इसके साथ ही गोल्फ में अदिति अशोक और दीक्षा डागर एक्शन में है। ये मुकाबला दोपहर 12:30 बजे शुरू हो गया है। ऐसे में देखना ये है कि महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 3 में अदिति अशोक और दीक्षा डागर मेडल जीतकर लाती है या नहीं।

पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल
एथलेटिक्स
वुमेंस 4×400 मीटर रिले राउंड 1 – दोपहर 2:10 बजे
मेंस 4×400 मीटर रिले राउंड 1 – दोपहर 2:35 बजे
कुश्ती
कांस्य पदक मैच- मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा अमन सहरावत वर्सेस डेरियन टोई क्रूज़ – रात 10:45 बजे