11 बजे शुरू हुई परीक्षा, 11:35 पर पेपर लीक — धामी सरकार की नीयत पर सवाल,video

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में परीक्षा लीक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह 11 बजे परीक्षा शुरू हुई, लेकिन मात्र 35 मिनट बाद ही यानी 11:35 पर पेपर बाहर आने की खबर ने पूरे तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

video link- https://youtu.be/elrJlrkoY7o?si=b-9FOzpfTTycBIJ9

जनता पूछ रही है — आखिर धामी सरकार की नियत क्या है?
कितने हाकम और हाकिम प्रदेश में अब भी सक्रिय हैं?

video link-https://youtu.be/1O571Favjbk?si=qvYKXh1rEBImcA9P

शाम तक इस पूरे प्रकरण से जुड़े तथ्यों को उजागर करने का दावा किया जा रहा है। फिलहाल परीक्षार्थियों और आम जनता में सरकार की कार्यशैली को लेकर गहरा आक्रोश है।

video link- https://youtube.com/shorts/qAK1t0SQ3gE?si=HBLGdTDhz3EXt1-n

लेकिन इन सबके बीच में सबसे बड़ा सवाल सामने यह आता है कि युवाओं को प्रदेश में वाक्य में सरकारी नौकरी मिलेगी या फिर सिर्फ एक उनके लिए यह सपना ही बनकर रह जाएगा । इन पेपर लीक मामलों में पैसों के बदले करीब बच्चों के सपनों का सौदा किया जाता है क्योंकि एक गरीब बच्चा कभी भी 10 से 12 लाख रुपए की रकम नहीं जुटा पाएगा जबकि पैसे वालों के लिए यह अपने बच्चों के भविष्य के लिए कुछ भी नहीं है। पर इन सबके बीच में बात यह उठाती है क्या गरीब बच्चों के सपने सपने नहीं है! क्या गरीब बच्चों को भी सरकारी नौकरी पाने का हक नहीं ! क्या कब तक सरकारी नौकरियों के ऐसे ही पेपर लीक होते रहेंगे ! ऐसे ही गरीब बच्चों के सपने टूटते रहेंगे।

क्योंकि विगत कुछ समय में पेपर लीक मामलों की वजह से कहीं युवाओं का सपना टूटा है अब देखने वाली बात यह रहेगी कि इसमें आयोग अपना क्या क्या पक्ष रखता है या फिर सरकार के द्वारा अब इसमें क्या कार्रवाई की जाती है