नहीं बाज़ आ रहा Pakistan!, दिल्ली हमले के बाद एक और बड़ी साजिश हुई नाकाम!

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

dekhi-police-busted-foreign-pistols-arms-racket 4 arrested

Delhi Police arrest 4 linked with ISI: पाकिस्तान(Pakistan) अपनी हरकतों से कभी बाज नहीं आएगा। दिल्ली के लाल किले में हुए बम धमाके को अभी एक महीना भी नहीं गुजरा है कि राजधानी में एक और नई गंभीर साजिश की खबर सामने आई है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी (International Arms Smuggling) गिरोह का पर्दाफाश किया। इसके तार पाकिस्तान, चीन और तुर्किए से जुड़े मिले। पुलिस का दावा है कि इस पूरे नेटवर्क को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI संचालित कर रही है।

दिल्ली हमले के बाद सुरक्षा बलों ने एक और बड़ी साजिश की नाकाम! Delhi Police arrest 4 linked with ISI

इस मामले में अब तक ग्रुप के चार मुख्य सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। इस चारों की पहचान मंदीप, दलविंदर, रोहन और अजय के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से 10 उच्च तकनीकी सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टलें और 92 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए। बताते चलें कि ये PX-5.7 तुर्की और PX-3 चीन में बनी हैं। जो कि खासकर स्पेशल फोर्स और सुरक्षा एजेंसिया इस्तेमाल करती है।

हथियारों की सप्लाई चेन और ISI का कनेक्शन

जांच में पता चला कि तुर्की और चीन से ये हथियार पाकिस्तान भेजे जाते थे। जिसके बाद ISI भारत में तस्करी करने में मदद करता था। ड्रोन के जरिए इन हथियारों को पाकिस्तान से पंजाब भेजा जाता। जिसके बाद वहां से दिल्ली और बाकी राज्यों में ये पहुंचाए जाते थे। पुलिस की माने तो इस गिरोह का मकसद भारत में भय का माहौल और खून-खराबा करना था।