बौखलाया पाकिस्तान!, Salman Khan को किया Terrorist घोषित, जानिए पड़ोसी मुल्क को क्यों लगी मिर्ची?

Pakistan Declare Salman Khan Terrorist: पाकिस्तान बौखला गया है। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के एक बयान की वजह से पाक इतना तिलमिला गया कि उन्हें आतंकवादी करार दिया। पड़ोसी मुल्क को इतनी मिर्ची लगी कि उसने सलमान का नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (1997) के चौथे शेड्यूल में डाल दिया है। बताते चलें कि ये लिस्ट उन व्यक्तियों की होती है जिन पर आतंकवादियों से जुड़े होने की आशंका होती है।
बौखलाया पाकिस्तान!, सलमान खान को किया आंतकी घोषित Pakistan Declare Salman Khan Terrorist
इस शेड्यूल में अभिनेत का नाम आने से मतलब ये है कि उनपर और उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उनकी पाक में आवाजाही पर भी रोक लग सकती है। साथ ही पड़ोसी मुल्क उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है। ये फैसला सलमान की तरफ से दिए गए बयान के बाद आया है।
पड़ोसी मुल्क को क्यों लगी मिर्ची?
दरअसल रियाद में हुए ‘जॉय फोरम 2025’ में सलमान ने बलूचिस्तान को एक अलग देश बताया। बस फिर क्या था, पाकिस्तान को अभिनेता का ये बयान हजम नहीं हुआ।
सलमान खान ने ब्लूचिस्तान के बारे में क्या कहा?
इवेंट में सलमान खान ने हिंदी फिल्मों पर बात की। जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान को एक अलग देश बताया। उन्होंने कहा कि, “अभी, अगर आप एक हिंदी फिल्म बनाते हैं और इसे यहां(सऊदी अरब में) रिलीज करते हैं, तो यह सुपरहिट होगी. अगर आप तमिल, तेलुगु, या मलयाली फिल्म बनाते हैं, तो यह सैकड़ों करोड़ का व्यापार करेगी क्योंकि यहां कई देशों से लोग आए हैं. यहां बलूचिस्तान से लोग हैं, अफगानिस्तान से लोग हैं, पाकिस्तान से लोग हैं… हर कोई यहां काम कर रहा है।”
शहबाज शरीफ को रास नहीं आया सलमान का बयान
इसी बयान के बाद पाकिस्तान में कोहराम मच गया। पाकिस्तान के लोगों के साथ-साथ शहबाज शरीफ की सरकार को भी ये बात रास नहीं आई। इसी बयान के बाद शहबाज शरीफ सरकार ने ऑफिशियल अधिसूचना जारी कर सलमान को आतंकी ऐलान कर दिया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

