दुःखद -एसएससी की परीक्षा पास कर चुका युवा नदी में डूबा घर में कोहराम

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

लोहाघाट एसकेटी डॉट कॉम

राज्य के चंपावत जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पंचेश्वर क्षेत्र में नहाते समय सरयू नदी में डूब जाने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की उम्र महज 19 वर्ष बताई गई है।

इस दुखद घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के पंचेश्वर क्षेत्र के जाख (चमदेवल) गांव निवासी सचिन बिष्ट पुत्र मदन सिंह, रविवार को अपने दोस्तों के साथ सरयू नदी में नहाने गया था। बताया गया है कि गांव से निकलते समय ग्रामीणों ने इन युवाओं को नहाने के लिए मना भी किया गया था पर युवा नहीं माने।

जिसका नतीजा यह हुआ कि नदी में नहाने के दौरान सचिन एकाएक नदी में डूब गया। दोस्तों द्वारा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे एसएसबी के जवानों ने तुरंत सचिन को नदी से निकालकर 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा। जहां डॉ. प्रिया नगरकोटी ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ. प्रिया ने कहा है कि अस्पताल पहुंचने से पहले सचिन की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक सचिन ने हाल ही में एसएससी की लिखित एवं शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी। हाल ही में उसका जनेऊ संस्कार भी हुआ था। जिससे परिजन काफी खुश थे और उसके सेना में भर्ती होने का इंतजार कर रहे थे। परंतु शायद होनी को कुछ और ही मंजूर था।