Pahalgam Terror Attack LIVE: अब चार आतंकियों की तस्वीर भी आई सामने

ख़बर शेयर करें

Pahalgam TERROR ATTACK TERRORIST PHOTO REVEAL

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम में मंगलवार (Pahalgam Attack) को जो हुआ उससे पूरा देश दहश्त में हैं। सेना की वर्दी पहनकर आए आतंकियों ने बायसरन घाटी में अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। ये घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। तभी आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। चश्मदीदों के मुताबिक कुछ पर्यटकों को इसलिए मार दिया गया क्योंकि वो हिंदू थे। अब तक 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं। इस दौरान करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इस अटेक से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहें।

Ad

Pahalgam Terror Attack: चार आतंकियों की तस्वीर आई सामने

इस हमले से जुड़े चार आतंकियों की तस्वीर आई सामने आ रही है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि ये उन्हीं चार आतंकियों की तस्वीर है जो पहलगाम हमले में शामिल थे।

pahalgam attack

हालांकि इसको लेकर अभी ना ही सेना और ना ही सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से आधिकारिक पुष्टि हुई है।

sketches-of-3-terrorists-behind-pahalgam-attack-released-by-agencies

सुरक्षा एजेंसियों ने फिलहाल आधितारिक तौर पर तीन संदिग्ध के स्केच जारी किए है