Pahalgam terror attack: ‘जंग 9.15 से पहले करना…’, भारत-PAK तनाव के बीच पाकिस्तानी खुद को कर रहे रोस्ट

ख़बर शेयर करें

memes viral

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam terror attack ) ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर तल्खी ला दी है। इस हमले में 26 मासूमों की जान चली गई। भारत ने सीधे तौर पर इसका ज़िम्मेदार पाकिस्तान को ठहराया है।

Ad

भारत ने इसे “सीमापार से आतंकवाद को समर्थन” का मामला बताया। जबकि पाकिस्तान(Pakistan) ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और भारत के बयान को “बेबुनियाद” बताया। हालांकि इस टेंशन के बीच सोशल मीडिया पर अलग मूड देखने को मिल रहा है।

Pahalgam terror attack के बीच सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

जहां Pahalgam terror attack से भारतीय सोशल मीडिया पर गुस्सा और दुख की लहर है। वहीं Pakistan की ऑनलाइन दुनिया में इस हमले को लेकर अलग ही तरह का माहौल देखने को मिला। पाकिस्तानी यूज़र्स ने अपने मीम्स और मज़ाकिया पोस्ट्स से तनाव के बीच भी एक तरह की ‘ह्यूमर थैरेपी’ शुरू कर दी है।

“फोन छोड़ आना, नेटवर्क नहीं है” — मीम्स से छलका दर्द

पाकिस्तानी यूज़र्स ने हमले और उसके बाद बढ़ते तनाव को लेकर कई मीम्स पोस्ट्स शेयर किए। एक यूज़र ने लिखा, “अगर इंडिया को हमला करना हो, तो हमारा फोन छोड़ कर आना… यहां नेटवर्क बहुत खराब है।” ये बातें जहां हंसी ला रही थीं। वहीं ये हालात की कड़वी सच्चाई भी बयान कर रही थीं।

“सुबह 9 से पहले कर लेना जंग, गैस बाद में बंद हो जाती है”

एक और ट्विट ने सबका ध्यान खींचा। जिसमें एक पाकिस्तानी यूज़र ने लिखा, “अगर जंग करनी है तो 9 बजे से पहले कर लेना, हमारी गैस सप्लाई 9:15 पर बंद हो जाती है।”

एक यूज़र ने लिखा, “हम पाकिस्तानियों की सबसे बड़ी ताकत हमारी हंसी है…हर तकलीफ को हम मीम में बदल देते हैं।” इसी के साथ नाना पाटेकर का एक मशहूर GIF भी वायरल हुआ। जिसमें वे कहते हैं “चल, चल।”

मीम्स से मिली राहत, पर भावनाएं भी जुड़ी हैं


हालांकि ये मीम्स बाहर से हंसी-मजाक लग सकते हैं, लेकिन अंदर से ये आम लोगों की बेचैनी और डर की झलक भी देते हैं। तनाव के इस दौर में, सोशल मीडिया पाकिस्तानी यूज़र्स के लिए एक आउटलेट बन गया है, जहां वे डर को मज़ाक में बदलकर झेलने की कोशिश कर रहे हैं।

सिंधु जल संधि पर भारत का बड़ा फैसला

बता दें कि हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। ये वही ऐतिहासिक समझौता है जो दोनों देशों के बीच नदियों के जल बंटवारे को नियंत्रित करता है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों खासकर लश्कर-ए-तैयबा को संरक्षण दे रहा है। जिसे संयुक्त राष्ट्र तक ने आतंकी संगठन माना है