सड़क ना बनने से लोगों में आक्रोश, तीन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



देहरादून के डोईवाला विधानसभा की तीन पंचायतों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। बता दें ग्रामीण कई सालों से सड़क की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन ग्रामीणों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है। अब हारकर ग्रामीणों ने अपने गांवों में सड़क नहीं तो वोट नहीं का बेनर लगा दिया है।


राजधानी देहरादून से मात्र 20 किलोमीटर दूर पहाड़ी गांव की पंचायतें जिसमें सनगांव, नाहीकल और सिंधवाल तीन पंचायतों के ग्रामीणों ने भोगपुर में सूर्य धार मार्ग पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों का कहना है कि उनके क्षेत्र की कई सड़कें ऐसी हैं जो आजादी के बाद से अब तक नहीं बन पाई है।

ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार
सड़क ना होने के चलते ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में हालात और भी खराब हो जाते हैं। अपने घरों तक पहुंचने में कई 10 मिनट का सफर तय करने में घंटो लग जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल जाने वाले बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद होगा काम शुरू : तहसीलदार
मौके पर पहुंचे नायक तहसीलदार ने बताया कि ग्रमीणों की सड़कों की जो मांग है उस पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जो भी सड़के बननी है विभागीय कार्रवाई गतिमान है। सड़कों को बनने के लिए वन विभाग की एनओसी लेना अनिवार्य है। वन विभाग की एनओसी के लिए फाइल केंद्र सरकार को भेज दी गई है। केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद सड़कों के बनने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा