Operation Mahadev…क्यों रखा गया ये कोड नेम?, थी ये बड़ी वजह, कश्मीर घाटी में सेना की बड़ी सफलता

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
terrorist-hashim-musa-alias-suleman KILLED IN operation-mahadev

Operation Mahadev: सोमवार को पहलगाम हमले (pahalgam attack) के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक सफल अभियान चलाया। जिसमें कम से कम तीन आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। इन आतंकवादियों में एक पहलगाम हमले का मास्टरमाइंट मूसा (hashim musa) भी था।

इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन महादेव’ नाम दिया गया। इस आतंकवाद-विरोधी अभियान को तीनों भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अंजााम दिया। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच ये मुठभेड़ श्रीनगर के लिडवास फॉरेस्ट एरिया में शुरू हुई। चलिए जानते हैं कि इस आतंकवाद-विरोधी कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन महादेव’ क्यों रखा गया है?

pahalgam-attack-mastermind hashim-musa-killed-photos

क्यों रखा गया ‘ऑपरेशन महादेव’ कोड नेम Why Was The Code Name Operation Mahadev Given

इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन महादेव’ कोड नेम देना दोनों सामरिक और प्रतीकात्मक रूप से काफी अहम है। दरअसल श्रीनगर में न्यू थीड के पास मौजूद है ‘महादेव पीक'(Code Name Operation Mahadev) या फिर महादेव चोटी। ये जबरवान रेंज का हिस्सा है। इस इलाके का दोनों ही युद्ध संबंधी और आध्यात्मिक तरह से काफी महत्व है।

शहर की इस चोटी को काफी पवित्र माना जाता है। साथ ही ये पॉपुलर ट्रेकिंग रूट भी है। इसके अलावा जबरवान माउंटेन रेंज की ये चोटी एक प्रमुख शिखर है। यहां से दोनों लिडवास और मुलनार दिखाई पड़ते है। यही वजह है कि इस कार्रवाई का कोड नेम ऑपरेशन महादेव ऱखा गया।

pahalgam-attack-mastermind hashim-musa-killed-photos

चिनार कोर ने दी ऑपरेशन की जानकारी

इस ऑपरेशन को लेकर इंडियन आर्मी के चिनार कोर ने एक्स (पहले ट्विटर) ने ट्विट कर लिखा, “आतंकवादियों के साथ पहला सामना 28 जुलाई को लिडवास के जनरल एरिया में हुआ।” इंटेलिजेंस इनपुट पर सुरक्षाबलों ने चोटी के नजदीक हरवान के मुलनार क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और घेराबंदी शुरू की।

महादेव भगवान शिव का नाम है। साथ ही आज कल सावन का पवित्र महीना भी चल रहा है। हजारों श्रद्धालु अमरनाथ की यात्रा कर रहे हैं। इसी लिहाज से इस कोड नेम की अहमियत बताई जा रही है।

खुफिया सूचना के आधार पर लॉन्च किया गया मिशन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षा बलों ने दहशतगर्दों को पकड़ने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू कर दिया था। हाल ही में खुफिया जानकारी मिली। जिसमें बताया गया कि आतंकी शायद दाचीगाम क्षेत्र की ओर चले गए थे। ये एरिया श्रीनगर के सिटी सेंटर से करीब 20 किलो मीटर की दूरी पर है। सोमवार सुबह इसी सूचना के आधार पर सेना ने हरवान के मुलनार क्षेत्र में ऑपरेशन महादेव लॉन्च किया। इसी में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

Ad