48 करोड़ है एक दिन की सैलरी, जानें कौन हैं Jagdeep Singh? कैसे मिली इतनी मोटी सैलरी?

Ad
ख़बर शेयर करें

Jagdeep Singh highest paid employee 48 crore salary per day

आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी वाले सीईओ बन गए है। दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी वाले सीईओ की लिस्ट में सुंदर पिचाई, सत्या नडेला आदि नाम याद आते है। हालांकि अब इस लिस्ट में भारतीय मूल के जगदीप सिंह(Jagdeep Singh) सबसे आगे है। जगदीप सिंह की सालाना सैलरी 17,500 करोड़ है। एक दिन की बात करें तो वो 48 करोड़ रूपए कमाते है। चलिए जानते है जगदीप सिंह के बारे में।

जानें कौन हैं जगदीप सिंह? (Who is Jagdeep Singh?)

भारतीय मूल के आंत्रप्रेन्योर जगदीप सिंह ने साल 2010 में क्वांटमस्केप नाम की कंपनी की शुरूआत की। ये कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए सॉलिड-स्टेट बैटरियों का काम करती है। इनकी बैटरियों की वजह से इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री में क्रांति आ गई। इन बैटरियों की खासियत ये है कि ये चार्जिंग का समय कर करती है और उर्जा दक्षता को बढ़ाती है। इस इनोवेशन से उन्हें वैश्विक स्तर पर पहचान मिली।

जगदीप सिंह की शिक्षा (jagdeep singh education)

शिक्षा की बात करें तो जगदीप सिंह ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बीटेक और एमबीए की डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से हासिल की है। जिसके बाद कई नामी कंपनियों में काम करने के बाद उन्होंने अपनी कंपनी शुरू की।

कैसे हुई इतनी मोटी सैलरी?

साल 2020 में जगदीप सिंह की कंपनी अमेरिकी शेयर बाजार में भी लिस्ट हुई है। निवेशकों का इस कंपनी को भारी समर्थन मिला। जिसके चलते कंपनी का मूल्यांकन तेजी से बढ़ा। जगदीप सिंह की सैलरी पैकेज में 2.3 बिलियन डॉलर के शेयर्स भी शामिल थे। जिससे उनकी सालाना सैलरी 17500 के करीब पहुंच गई। इससे वो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सैलरी वाले शख्स बन गए है।

सीईओ पद से दिया इस्तीफा

हालांकि साल 2024 के फरवरी महीने में उन्होंने क्वांटमस्केप के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद कंपनी की जिम्मेदारी सिवा सिवाराम को दी गई। इसके बाद भी वो रूके नहीं। वर्तमान में वो स्टील्थ स्टार्टअप के सीईओ के पद पर कार्यक्रत है।

हालांकि, फरवरी 2024 में, जगदीप सिंह ने क्वांटमस्केप के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कंपनी की जिम्मेदारी सिवा सिवाराम को सौंपी. हालांकि, इस फैसले के बाद भी उनका सफर थमा नहीं. वर्तमान में वे एक ‘स्टील्थ स्टार्टअप’ के सीईओ हैं और भविष्य की तकनीकों पर काम कर रहे हैं