एक बार फिर बड़े डीजल पेट्रोल के दाम, जाने कितने रुपए प्रति लीटर हुआ
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण तेल कंपनियों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर दबाव बना हुआ है. इस बीच 4 दिन में तीसरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. एक दिन पहले देश के टॉप फ्यूल रिटेलर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एक लीटर पेट्रोल और डीजल पर 80 पैसे की बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन फ्यूल डीलर्स को भेज दिया था.
नोटिफिकेशन के अनुसार शुक्रवार यानी की आज दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये होगी जबकि डीजल 89.07 रुपये में एक लीटर मिलेगा. इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 4 दिन के भीतर कुल 2.40 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.
हाल ही में देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान करीब 137 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी, जबकि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 45 फीसदी बढ़ गईं. 137 दिन तक 22 और 23 मार्च को 80-80 पैसे प्रति लीटर के दाम बढ़ाए गए. हालाँकि बीते दिन गुरुवार को कीमतें जस की तस रहीं.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें