एक बार फिर इंसानियत शर्मसार, यहां खेत में नवजात का शव मिलने से हड़कंप
देवभूमि में एक बार फिर से इंसानियत शर्मसार हो गई। यहां एक सुनसान क्षेत्र में सिंचाई नहर में नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यहां खेत में नवजात का शव मिलने से हड़कंप
हल्द्वानी के हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई नहर में एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक मोटाहल्दू स्थित दुर्गा भगवानपुर गांव में खेत में रविवार सुबह एक किसान अपने खेत में सिंचाई करने के लिए गया। इसी दौरान उसने नहर में एक नवजात का शव पड़ा हुआ देखा।
मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण हुए इकट्ठा
ग्रामीण ने इसकी जानकारी पुलिस और आस-पास के लोगों को दी। जिस पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि वजात बालक पूर्ण रूप से विकसित है। इसके साथ ही उसे कपड़े में लपेटकर फेंका गया है।
कलयुगी माँ ने किया होगा ये काम – ग्रामीण
प्रथम दृष्टिया ये प्रतीत हो रहा है कि नवजात की लाश नहर में पानी में बहकर आई है। लेकिन बच्चे को कपड़े में लपेट कर फेंका हगया है और उसकी नाल भी नहीं कटी हुई है। इसलिए ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि किसी बिनव्याही कलयुगी मां ने नवजात को मारने के लिए फेंक दिया होगा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें