#Johar-जोहर महोत्सव में दूसरे दिन अपार दर्शकों ने लिया सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आनंद देखें video
जोहर महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को अपार संख्या में दर्शकों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टालों में जहाँ मुनस्यारी एवम दारमा क्षेत्रों से लाए गए विभिन्न तरह के उत्पादों एवम पकवानों का आनंद लिया।
दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि के तौर पर हल्द्वानी के विधायक ने सुमित हिरदेष ने शिरकत की।उन्होंने कहा कि जोहर क्षेत्र अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए उत्तराखंड में अभिन्न स्थान रखता है। छोटे छोटे बच्चों ने विभिन्न पर्वतीय गानों पर जमकर डांस किया। ।
मेरी ढाई हाथे की धमेली पूजछे कमरा गाने पर गाना गा कर छोटी बच्ची ने सबका दिल जीत लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सचिव नवीन टोलिया ने बताया60 से अधिक स्वयं सेवी संथाओं ने यह अपने स्टालों पर उत्पाद बेच रहे हैं।
दर्जनो प्रसिद्ध लोकगायक यह अपनी प्रस्तुति दी रहे हैं।
दूसरे दिन माया उपाध्याय, मीना राणा, तथा प्रह्लाद मेहरा
ने जबरदस्त प्रस्तुति दी जिस परलोग खड़े होकर थिरकने लगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें