इधर ईद की मुबारकबाद देने गए हरीश रावत उधर घर में पहुंच गई सीबीआई
देहरादून एसकेटी डॉट कॉम
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ईद की मुबारकबाद देने गए हुए थे कि इधर सीबीआई की टीम उनके घर पर नोटिस लेकर पहुंच गई.
यह जानकारी हरीश रावत ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है उन्होंने कहा कि सीबीआई उनके घर पर नोटिस देने पहुंच गई और अब जैसे-जैसे इसकी जांच होगी तो सच्चाई लोगों के सामने आ जाएगी
उन्होंने स्वयं कहा कि वह सीबीआई की जांच में पूरा सहयोग देंगे और इससे पहले भी उन्होंने सीबीआई की टीम को पूरा सहयोग दिया था उन्होंने कहा कि जांच में आने वाले तथ्यों के बारे में वह किसी भी तरह का आनाकानी नहीं कर रहे हैं
वर्ष 2016 में जब हरीश रावत मुख्यमंत्री थे उस दौरान के पत्रकार एवं अब निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के अलावा विधायक मदन सिंह बिष्ट और हरक सिंह रावत का स्प्रिंग क्या हुआ था अब सीबीआई इन चारों के वॉइस सैंपल लेने की अनुमति अदालत से ली है हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से इन आरोपों को दुष्ट प्रचारित किया जा रहा है उससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है उनके सार्वजनिक जीवन के लिए यह तो बहुत ही बढ़िया रहेगा की सारी चीजें सामने आ जाएंगी
उन्होंने कहा कि मगर CBI इतनी जल्दी में है कि आज सुबह जब मैं कुछ दोस्तों को ईद की मुबारकबाद देने गया था तो उस दौरान मेरे घर पर नोटिस लेकर के पहुंच गए, मैं घर पर था नहीं।
रावत ने कहा कि मैंने निश्चय किया है कि मैं उनको खुद आमंत्रित करुं कि वो आएं और चाहें तो आज अर्थात 29 जून को ही मुझे नोटिस सर्व कर दें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें