सीएम धामी से मिले ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी
नव नियुक्त अध्यक्ष एवम पदाधिकारियों को सीएम ने दी बधाई
राज्य एवं राष्ट्रीय खेलों समेत सभी खेलों को लोकप्रिय बनाने के लिए हर सम्भव मदद का सीएम का आश्वासन
देहरादून skt. com
उत्तराखंड के युवा खेल प्रेमी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन नव निर्वाचित अध्यक्ष महेश नेगी ने अपने पदाधिकारियो सहित मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने नवगठित ओलंपिक संघ को बधाई देते हुए पूरे शिष्ट मंडल का भी गर्म जोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड ओलंपिक संघ को हर संभव मदद करने को तैयार है जल्द ही राज्य खेल और राष्ट्रीय खेल के लिए संघ और सरकार उत्तराखंड में समन्वय स्थापित किया जाएगा।
सीएम धामी ने कहा राज्य में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए सभी लोग बेहतर समन्वय के साथ काम कर राज्य में खेलो को और अधिक लोकप्रिय बनाने का काम किया जाएगा उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश नेगी जो तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन है को ओलंपिक संघ की कमान मिलने पर खुशी व्यक्त की तथा अपने हाथों से उनका मुंह मीठा किया । प्रदेश में खेलों के लिए बेहतर वातावरण बनाने की लिए उनके अनुभव की आवश्यकता पर भी बल दिया
नवनिर्वाचित ओलंपिक अध्यक्ष नेगी ने ओलंपिक भवन के लिए प्रदेश में भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर ओलंपिक संघ के सचिव डीके सिंह हंसा मनराल, सीएम के ओएसडी सत्य प्रकाश रावत, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी देवेंद्र सिंह बिष्ट ध्रुव रौतेला ,विशाल नयाल, दिगंबर नेगी, वी वी सिंह, भगवान कार्की , सरदार बलजीत सिंह, कुंदन पांडे नरेश शर्मा धन सिंह समेत कई खेलो से जुड़े लोग शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें