बाप रे बाप! करवाचौथ से पहले खौलता तेल…फिर लाल मिर्च पाउडर… ये मामला जानकर कांप उठेगी आपकी रूह

Ad
ख़बर शेयर करें

Husband Burned With Hot Oil: करवाचौथ से पहले ही पत्नी ने अपने पति को रूह कंपा देने वाली हरकत की।

Husband Burned With Hot Oil

Husband Burned With Hot Oil: दक्षिण दिल्ली में रविवार की तड़के करीब 3:15 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां 28 वर्षीय दिनेश अपने कमरे में गहरी नींद में सो रहे थे। इस दौरान अचानक उन्हें शरीर पर जलन का अहसास हुआ। इसके बाद जब उन्होंने आंखें खोलीं, तो देखा कि उनकी पत्नी उनके ऊपर उबलता हुआ तेल डाल रही थी। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, उनकी पत्नी ने दिनेश के जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर भी छिड़क दिया। वह दर्द से तड़पते हुए चीखने लगे, लेकिन तभी पत्नी ने डरावनी आवाज में कहा, “अगर तुम चिल्लाए, तो मैं और तेल डाल दूंगी।”

बेटी के सामने घटा खौफनाक मंजर

इस पूरी घटना के दौरान दंपत्ति की आठ साल की बेटी भी कमरे में मौजूद थी। वह डर के मारे एक कोने में सिमट गई थी और सिर्फ अपने पिता की चीखें सुन पा रही थी। इसके बाद जब पड़ोसी शोर सुनकर दौड़े, तो देखा कि कमरा अंदर से बंद था।

इस पूरे मामले पर पड़ोसी अंजलि ने बताया, “मेरे पिता ऊपर गए तो दरवाजा बंद मिला। जब दरवाजा खुला, तो हमने दिनेश को जलते हुए देखा, और उनकी पत्नी कमरे के अंदर छिपने की कोशिश कर रही थी।”

अंजलि के पिता ने तुरंत दिनेश को ऑटो में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर लेकिन स्थिर बताया है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में तेजी से कार्रवाई की है। महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

1. धारा 118 (खतरनाक हथियारों से चोट पहुंचाना),

2. धारा 124 (एसिड या ज्वलनशील पदार्थ से गंभीर नुकसान पहुंचाना)

3. धारा 326 (आग या विस्फोटक पदार्थ से नुकसान पहुंचाना) के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।

हालांकि, अब तक महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है, और जल्द ही जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

रिश्ते में पहले से था तनाव

दिनेश ने बताया कि उनकी शादी को नौ साल हो चुके हैं, लेकिन रिश्ते में तनाव और झगड़े लगातार बने रहे। करीब दो साल पहले उनकी पत्नी ने महिला अपराध शाखा (CAW) में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे बाद में समझौते से सुलझा लिया गया था। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस भयावह हमले के पीछे क्या कारण था। क्या यह पुरानी रंजिश थी या अचानक भड़का गुस्सा?

इस मामले से साफ है कि घरेलू हिंसा किसी एक लिंग तक सीमित नहीं है। जब घर ही खौफ की जगह बन जाए, तो रिश्तों की बुनियाद हिल जाती है। दक्षिण दिल्ली की यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी भरी कहानी है। जहां प्यार और भरोसे की जगह अब डर और दर्द ने ले ली है।