यहां हुई पेयजल की किल्लत , आरोप-नही सुन रहे हैं अधिकारी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


पानी की किल्लत से परेशान होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन


हल्द्वानी के सृष्टि कंपाउंड तल्ली बमौरी क्षेत्र में पानी की किल्लत से क्षेत्रवासी काफी परेशान है जल संस्थान के अधिकारियों को बार-बार संबंध में सूचित करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिससे लोग आक्रोशी भाव उन्होंने इस संबंध में के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है

कई दिनों से सृष्टि कंपाउंड तल्ली बमौरी क्षेत्र में पानी की किल्लत के सम्बन्ध में जिलाधिकारी जी को वहां से समस्त निवासियों ने ईमेल एवं WhatsApp के माध्यम से द्वारा ज्ञांपन दिया गया


लाइन मेन और अधिशासी अभियंता से कई बार शिकायत की पर कोई संज्ञान नहीं लेता अधिकारी फ़ोन नहीं उठाते लोगो का सवाल यही है कि समय के बिजली के बिलों का भुगतान करने के बाद भी पानी की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है , कब तक टैंकर मंगागे जबकि सामने सड़क पर लाइन टूटी है जिसकी शिकायत लाइन मैन अमित आर्या को की गयी पर कोई सुनवाई नहीं होती, नहीं कोई साइट विजिट होती है ,
पानी की समस्या के समाधान के लिए समस्त क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी को व्हाट्सअप एवं ईमेल के माध्यम से ज्ञांपन दिया है