2 निगम,13 पालिका और 15 पंचायतो मे अध्यक्ष की कुर्सी पर ओबीसी होंगे काबिज
देहरादून skt. com
ओबीसी आरक्षण को गठित एकल सदस्यीय समर्पित आयोग ने अपनी सिफारिशें सरकार को सौंप दी थीं। सूत्रों के अनुसार, प्रदेश में आबादी के आधार पर आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, 11 नगर निगमों में से दो में मेयर पद ओबीसी के लिए आरक्षित किए जा सकते हैं। साथ ही 45 नगर पालिकाओं में से 13 और 46 नगर पंचायतों में 15 का अध्यक्ष पद ओबीसी के लिए रिजर्व किया जा सकता है।
अध्यादेश को मंजूरी देने के लिए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को राज्यपाल का आभार जताया। अग्रवाल ने कहा, अब सरकार जल्द निकाय चुनाव कराने की दिशा में आगे बढ़ेगी।
मालूम हो यह अध्यादेश काफी समय से राजभवन में विचाराधीन था। सूत्रों के अनुसार, अध्यादेश के सभी पहलुओं के विधिक परीक्षण के बाद इसे सरकार को भेजा गया है। अब सरकार इसे निदेशालय को लागू करने के लिए आदेश देगी इसके बाद चुनाव की तिथि पर सरकार और राज्य चुनाव आयोग तालमेल कर घोषणा करेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें