हल्द्वानी- जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार देखें (वीडियो एसएसपी)

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

लामाचौड़ रामलीला मैदान में हुए वकील उमेश नैनवाल हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा किया है। हत्याकांड में शामिल आरोपी दिनेश नैनवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों के बीच जमीन का विवाद था। देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया।गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से लामाचौड़ पूरनपुर नैनवाल, निवासी 45 सावल के उमेश नैनवाल पुत्र मोहन नैनवाल और उनके चचेरे भाई दिनेश नैनवाल का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार देर रात कमलुवागांजा स्थित रामलीला मैदान में उमेश का बेटा परशुराम का संवाद कर रहा था।

इस दौरान रामलीला मैदान में रामलीला देखने के लिए काफी लोग पहुंचे थे। करीब 11 बजे उमेश और उनके चचेरे भाई दिनेश के बीच मामूली कहासुनी हुई इसके बाद यह विवाद में बदल गई। तभी दिनेश ने तमंचा निकालकर उमेश नैनवाल पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही उमेश गिर पड़े। गोली की आवाज सुन और उमेश को गिरता देख रामलीला भगदड़ मच गई। इस का फायदा उठाकर हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल उमेश को सेंट्रल अस्पताल पहुंचाया, जहां लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पुलिस न्यायालय में पेश करने की तैयारी में जुटी है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी उ0नि0 विजय सिंह मेहता, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा उ०नि० नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष कालाढूंगी उ०नि० पंकज जोशी, प्रभारी एसओजी उ०नि० संजीत राठौर, चौकी प्रभारी आरटीओ उ०नि० बलवंत कम्बोज, हे०का० ललित श्रीवास्तव SOG, कानि० चन्दन नेगी SOG, कानि० धीरज सूगडा (मुखानी), कानि० गणेश गिरी (मुखानी), कानि० सुरेश देवडी (मुखानी), कानि० अनूप तिवारी (मुखानी), कानि० प्रवीण सिंह (मुखानी), कानि० जीवन कुमार (मुखानी), का० अरविन्द बिष्ट एसओजी, का० राजेश बिष्ट एसओजी शामिल रहे।