पुलिस की दादागिरी पर सवाल-अब अपनी ही कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया दरोगा जी पर मामला जानें
राजस्व उप निरीक्षक को धमकाने के मामले में शहर के एक दरोगा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उप निरीक्षक वंदना नेगी को मामले की जांच सौंपी गई है। रुड़की कोतवाली को राजस्व उप निरीक्षक ने तहरीर देकर बताया कि 11 जुलाई को शाम के वक्त सब इंस्पेक्टर आशीष भट्ट ने कॉल की थी।
जिन्होंने बताया था कि उन्हें अपने एक परिवार के सदस्य के संबंध में बात करनी है। बात करने के दौरान दोनों में मामूली कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि दरोगा ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक की तहरीर के आधार पर उप निरीक्षक आशीष भट्ट निवासी रुड़की कोतवाली के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें