डीआईजी एक्शन मे- पत्रकारों को दिए नोटिस निरस्त , विभागीय अधिकारियों को दिए ऐसे निर्देश

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

जनपद नैनीताल के एसएसपी द्वारा विगत दिवस पत्रकारों को दिए गए नोटिस का संज्ञान लेते हुए डीआईजी कुमाऊँ डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने तत्काल प्रभाव से जारी किए गए नोटिसों पर रोक लगा दी है।

इसके अलावा डीआईजी ने पुलिस विभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे कार्य दिवसों में 30 मिनट का समय मीडिया कर्मियों को दिया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा इससे सम्बन्धित सूचना अपने कार्यालय के बाहर सूचनापट पर चस्पा करेंगे।


बता दे कि विगत दिवस जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने कुछ पत्रकारों को अनावश्यक नोटिस जारी किए थे। इसको लेकर पत्रकारों में एसएसपी के खिलाफ आक्रोश पनप रहा था, गुस्साए पत्रकारो ने बीते दिवस डीआईजी कुमाऊँ से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौपते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी।

पत्रकारों का कहना था कि उनके ऊपर इस तरह की दमनकारी नीति न्याय संगत नहीं है, इसका समस्त पत्रकार एक स्वर में विरोध करते है। उन्होंने मामले मे कार्यवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।