नामांकन की बाधा हुई दूर ,अब कमल की जीत सिर्फ एक दिन दूर

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

पूर्व छात्र संघ अध्यक्षों संजय रावत, देवेंद्र नेगी, नीरज मेहरा,राजा धामी और महासंघ अध्यक्ष रविन्द्र रावत के साथ एनएसयूआई के सहयोग से जीत तय


हलद्वानी skt. com
हल्द्वानी छात्र संघ चुनाव एक बार फिर रोचक मोड़ पर आ गया है इस बार त्रिकोणीय मुकाबला सामने दिख रहा है हालांकि मुख्य मुकाबले में कमल बोरा और अभिषेक गोस्वामी के बीच से बीच रहने की उम्मीद है ।सबसे बड़ी अधिक चर्चाओं में कमल बोरा का नाम है। क्योंकि उसके नामांकन पर एबीवीपी ने विरोध जताया था। उसके पूर्व में सचिव पद पर चुनाव लड़ने की अफवाह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में फैलाई थी जो की कागजी पड़ताल में हवा हवाई हो गई।


कॉलेज प्रशासन ने अभिषेक गोस्वामी, कमल बोरा के साथ तीसरे कैंडिडेट मोहम्मद निसार का नामांकन भी वैध घोषित किया है। कमल बोरा के बारे में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बताया कि वह हर वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच हमेशा रहा है तथा उनकी पढ़ाई में हमेशा वह मदद करता रहा है।

कमल बोरा के पास महाविद्यालय के छात्र-छात्रओं की शिक्षण व्यवस्था से लेकर सर्वांगीण विकास का खाका उसके दिमाग में है। वह हमेशा निर्धन वर्ग के बच्चों मदद के लिए तत्पर रहता है। कमल बोरा को चुनाव लड़ाने में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संजय रावत, देवेंद्र नेगी ,नीरज मेहरा तथा राजा धामी के अलावा कुमाऊं विश्वविद्यालय महासंघ के अध्यक्ष रविंद्र रावत पूरी मेहनत कर रहे हैं ।
इन सभी के पास कई चुनाव सफलतापूर्वक जीतने का अनुभव है धारा के विपरीत जाकर भी छात्र-छात्राओं के बीच अपनी पैठ के चलते कई निर्दलीय प्रत्याशियों को अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठा चुके हैं।

दोनों छात्र संगठनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय राष्ट्रीय छात्र कांग्रेस भी इन पूर्व छात्र नेताओं से पार नहीं पा पाई है ।इनका कमल बोरा को साथ मिला है तो निश्चित रूप से इस बार एनएसयूआई के बैनर का भी बड़ा लाभ कमल की जीत निश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ।

कमल बोरा के समर्थन में लगातार कई पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और पूर्व में पदाधिकारी रह चुकी छात्राओं ने उन्हें समर्थन देने की अपील की है जिसका व्यापक असर दिखाई दे रहा है। कमल बोरा जिस तरह से छात्र-छात्राओं के बीच में लगातार जनसंपर्क में जुटे हैं उससे निश्चित रूप से एक बार वह जीत हासिल करने में सफल रहेंगे।

इस बार तीन प्रत्याशी खड़े होने से निश्चित रूप से उसे प्रत्याशी को विजय हासिल होने की उम्मीद है जो लगातार कई वर्षों से छात्र छात्राओं की परेशानियों में मदद कर चुका है। इएय प्रवेश ले चुके छात्र-छात्राओं में कमल बोरा के प्रति अच्छा समर्थन देखने को मिला है जिससे वह जीत की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं