क्रिसमिस न्यू ईयर पर पर्यटकों का नैनीताल के अंदर गाड़ी लाने पर नो एंट्री

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

नैनीताल में घूमने आने वाले पर्यटकों को अपनी गाड़ी आधारित पार्किंग पर पार्क करनी होगी पर्यटकों को नैनीताल प्रवेश करने से पहले अपनी गाड़ी पार्किंग पर पार्क करके जाना होगा क्रिसमस और नए साल में घूमने वाले पर्यटकों जो अप एनसीआर से पड़ोसी देशों से राज्यों से नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को नैनीताल के अंदर गाड़ी लाने में प्रतिबंध लगा दिया गया

पार्किंग स्थान

नैनीताल शहर में क्रिसमस व नववर्ष पर्यटन सीजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। एसडीएम ने बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान तय किया गया कि शहर के पार्किंग स्थल 70 प्रतिशत फुल होने के बाद पर्यटक वाहनों को एंट्री प्वाइंट रूसी और नारायण नगर, भवाली सेनेटोरियम क्षेत्र में पार्क कर शटल सेवा से शहर तक भेजा जाएगा।

बढ़ने पर पर्यटकों की बाइकों को भी शहर में एंट्री नहीं मिलेगी। एसडीएम ने नगरपालिका, जल संस्थान व ऊर्जा निगम अधिकारियों को व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं। शहर में लगातार लोगों की बढ़ती भीड़ के चलते अब जाम की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

बैठक में हुई चर्चा

सोमवार को जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर एसडीएम प्रमोद कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यटन कारोबारियों व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान क्रिसमस व नववर्ष को लेकर होटलों में एडवांस बुकिंग व पर्यटकों की आमद पर विस्तृत चर्चा की गई। कारोबारियों ने कहा कि क्रिसमस पर कारोबार सामान्य रहेगा मगर नववर्ष पर लंबा वीकेंड होने के कारण भीड़ अधिक रहने की संभावना है, इसलिए पर्याप्त इंतजाम करने होंगे।