Nikay Chunav : कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए जारी की पहली सूची, यहां देखें किसे कहां से मिला टिकट
–
निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने काफी मंथन के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने तीन मेयर के प्रत्याशियों समेत नगर पालिका और नगर पंचायत के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
यहां देखें किसे कहां से मिला टिकट
कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए जारी की पहली सूची
निकाय चुनाव के लिए एक महीने से भी कम का समय बचा है। इसके लिए कांग्रेस लंबे समय से तैयारी कर रही है। इसी बीच कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने करीब 40 वार्डों के लिए उम्मीदवार तय कर लिए हैं। इस बार कांग्रेस कोई भी चूक नहीं करना चाहती है इसलिए प्रत्याशी भी बदले जा सकते हैं।
कांग्रेस ने तीन मेयर के प्रत्याशियों के नाम का किया एलान
नगर निगम श्रीनगर से मीना रावत
नगर निगम काशीपुर से संदीप सहगल
नगर निगम हल्द्वानी से ललित जोशी
यहां देखें किसे कहां से मिला टिकट
नगर पालिका बागेश्वर में कवि जोशी
खटीमा उमेश राठौर
बाजपुर गुरजीत सिंह गित्ते
सितारंगंज राजेश कुमार
दुगड्डा से पूजा देवी
टिहरी से कुलदीप पंवार
कीर्तिनगर से रामलाल नौटियाल
ढालवाला से उर्मिला राणा
जोशीमठ से देवेश्वरी शाह
गोपेश्वर से प्रमोद बिष्ट
कर्णप्रयाग से रामदयाल
गौचर से संदीप नेगी
थराली से सुनीता रावत
उत्तरकाशी से दिनेश गौड़
चिन्यालीसौड़ से दर्शन लाल
बड़कोट से विजयपाल सिंह रावत
नैनीलताल से सरस्वती खेतवाल
भवाली से पंकज कुमार आर्य
रूद्रप्रयाग से दीपक भंडारी
नगर पंचायत नानकमत्ता से मनोज कुमार
शक्ति फार्म से राखी विश्वास
गुलरभेाज से किशोर सामंत
सुल्तानपुर पट्टी से मोहम्मद रफी
बेरीनाग से हेमा पंत
मुनस्यारी से मनोहर टोलिया
स्वागस्श्रम जोंक से बिन्दिया अग्रवाल
गरूड़ से भावना वर्मा
कपकोट से धना बिष्ट
सतपुली से जितेन्द्र चौहान
थलीसैंण से वीरा देवी
घनसाली से शंकरपाल सिंह सजवाण
चमियाला से ममता पंवार
पीपलकोटी से जयंती राणा
पोखरी से समुन्दरा देवी
घाट से मीना रौतेला
नन्द प्रयाग से पृथ्वी सिंह रौतेला
पुरेाला से बिहारी लाल शाह
नौगाव से विपिन कुमार
भीमताल से सीमा टम्टा
कालाढूंगी से भावना सती
तिलवाड़ा से सीमा देवी
गुप्तकाशी से बीना देवी
अगस्त्यमनि से राजेन्द्र गोस्वामी
उखीमठ से रीता पुष्पवाण
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें