NH के अधिकारियों ने उड़ाई CM के आदेश की धज्जियां, नहीं हुई सड़कें गड्ढा मुक्त, लोगों में आक्रोश
NH के अधिकारी खुलेआम मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. बता दें मुख्यमंत्री ने 15 अक्टूबर तक प्रदेश भर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे. बावजूद इसके लोहाघाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह गड्ढे जानलेवा बने हुए हैं.
NH के अधिकारियों ने उड़ाई CM के आदेश की धज्जियां
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 अक्टूबर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए थे. लेकिन लोहाघाट में मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन नहीं हुआ है. लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड, रिचार्ज हब होटल ,एनएच के कार्यालय के पास कई जानलेवा गड्ढे लंबे समय से बने हुए हैं. जिनमें कई दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं.
स्थानीय लोगों ने की गड्ढे भरवाने की मांग
वहीं क्षेत्रीय लोगों और वाहन चालकों का कहना है की मुख्यमंत्री के गड्ढे भरों निर्देशों के बाद भी एनएच के अधिकारियों के कानों में जू तक रेंगती नजर नहीं आ रही है. लोहाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग में जानलेवा गड्ढे बने हुए जिनमें रोज सैंकड़ों वाहन गुजरते हैं. एनएच के कार्यालय का रास्ता भी यही है. उसके बावजूद भी गड्ढे न भरे जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. लोगों ने सरकार से जानलेवा गड्ढे को भरवाने की मांग की है.
लोगों में काफी आक्रोश
वहीं पीडब्लूडी लोहाघाट के द्वारा एक महीना पहले भरे गए गड्ढों के पेच उखड़ चुके हैं. लोहाघाट के खेतीखान चौराहे से लेकर कोलीपुल तक कई गड्ढे बने हुए है. हालांकि कोली पुल से आगे को पीडब्ल्यूडी के द्वारा गड्ढे भर दिए गए हैं. फिलहाल एनएच के अधिकारियों में मुख्यमंत्री के आदेशों का कोई भी असर होता नजर नहीं आ रहा. जिस कारण क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें