टीकाकरण के बाद नवजात की मौत, अधिकारियों ने बनाया समझौते के लिए दबाव

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में टीकाकरण के बाद दो महीने के नवजात शिशु की मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने पीएचसी के चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

टीकाकरण के बाद नवजात की मौत
मिली जानकारी के अनुसार आशीष कुमार निवासी हरचंदपुर ने बताया कि वह अपने दो महीने के बेटे को लेकर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र निजामपुर में टीकाकरण के लिए लेकर गए थे। टीकाकरण के बाद अचानक बच्चे की तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकिसकों ने बच्चे को मृत घोषित किया।

परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाए लापरवाही के आरोप
बच्चे की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने पीएचसी के चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है की बच्चा एक दिन पहले तक ठीक था। लेकिन टीकाकरण के बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
जानकारी के अनुसार आरोप है कि घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे थे। अधिकारियों ने परिवार पर समझौते का दबाव बनाने का प्रयास किया था। पीड़ित परिवार ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर CHC नारसन प्रभारी एके श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच जारी है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।