अस्पताल कर्मियों और परिजनों में मारपीट, धक्का-मुक्की में नवजात की हो गई मौत
काशीपुर के निजी अस्पताल में अस्पताल कर्मियों और परिजनों में मारपीट का मामला सामने आया है। इस मारपीट के दौरान हुई धक्का-मुक्की में एक नवजात की मौत हो गई।
.
अस्पताल कर्मियों और परिजनों में मारपीट
काशीपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी अस्पताल में नवजात को दिखाने गए परिजनों और अस्पताल कर्मियों में हुई कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट के बीच हुई धक्का-मुक्की में नवजात की गिरने से मौत हो गई। जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
एक महिला समेत तीन लोग घायल
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों और अन्य कर्मियों ने उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की।जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बच्चा मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। इसके साथ ही मारपीट भी परिजनों की ओर से की गई।
तीन दिन पहले ही हुआ था बच्चे का जन्म
मिली जानकारी के मुताबिक काशीपुर की विद्यावासिनी कॉलोनी निवासी बॉबी ठाकुर की पत्नी पिंकी ने तीन दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया था। अचनाक से नवजात की तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद परिजन नवजात को लेकर मंगलवार शाम मुरादाबाद रोड स्थित सहोता अस्पताल पहुंचे।
धक्का-मुक्की में नवजात की हो गई मौत
जहां पर अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें एनआईसीयू खराब होने की बात कह कर उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसी दौरान कहासुनी हुई। जब बॉबी के भाई शिवम ठाकुर इसका वीडिया बनाने लगा तो डॉक्टर ने उसका फोन ठीन लिया। इसके बाद अस्पताल के सुरक्षा कर्मी लाठी-डंडों से लैस होकर वहां पर पहुंचे और परिजनों के साथ मारपीट कर दी। इसी दौरान बॉबी की गोद से बच्चा जमीन पर गि गया और उसकी मौत हो गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें