परिवहन विभाग में नई भर्तियां, सीएम धामी ने आठ अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सीएम आवास में परिवहन विभाग के अंतर्गत संभागीय निरीक्षक के पद पर नियुक्त 8 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान सीएम ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी.
सीएम ने उम्मीद जताई कि अभ्यर्थी अपने कार्यक्षेत्र में कुछ नया करेंगे. साथ ही परिवहन विभाग में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है. राज्य में परिवहन के क्षेत्र में कई चुनौतियां हैं.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सभी अभ्यर्थी संभागीय निरीक्षक वाहनों की फिटनेस जांच, मोटर वाहन अधिनियम व नियमों के अनुपालन और सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, ऐसे में सड़क सुरक्षा और वाहनों की फिटनेस से संबंधित कार्यों में परिवहन विभाग की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें