राजकीय उद्यान चौबटिया में पर्यटकों के लिए नई सुविधाएं लागू, मंत्री ने लिया समस्याओं का संज्ञान

कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने राजकीय उद्यान चौबटिया में पर्यटकों की आवाजाही में आ रही बाधाओं का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.
मंत्री ने लिया पर्यटकों की समस्याओं का संज्ञान
विभागीय मंत्री ने सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से राजकीय उद्यान के बंद होने की खबर का तत्काल संज्ञान लेते हुए उपनिदेशक उद्यान चौबटिया को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए थे. मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के तहत उपनिदेशक उद्यान चौबटिया ने अधीक्षक के साथ उद्यान का निरीक्षण किया और पर्यटकों की सुविधाओं को सुचारू करने के लिए कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई.
पर्यटकों के लिए नई व्यवस्थाएं लागू
- राजकीय उद्यान चौबटिया प्रतिदिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक खुला रहेगा.
- भ्रमण के लिए निर्धारित द्वारों पर इस अवधि में ताले नहीं लगाए जाएंगे.
- पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सुबह 6 बजे से रात 7 बजे तक चौकीदार तैनात रहेगा.
- उप निदेशक, वनस्पति विज्ञान के कार्यालय के पास अतिरिक्त पार्किंग की सुविधा प्रदान दी गई है.
- वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए ट्यूलिप गार्डन तक वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी.
- पार्किंग क्षेत्र के पास जन-सुविधाओं की उचित व्यवस्था की जाएगी.
- गाइडों को पर्यटकों को निर्धारित भ्रमण मार्गों से भ्रमण करने के दिए निर्देश.
पर्यटकों की सुविधाओं को दी जाए प्राथमिकता
विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटकों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. साथ ही समय-समय पर उच्च अधिकारियों के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें