नए साल में HMPV Virus के नए मामले दर्ज, देश में यहां मिले वायरल के दो मरीज

Ad
ख़बर शेयर करें

hmpv-virus

कोरोना महामारी के बाद अब एक और वायरस ने लोगों के बीच चिंता का माहौल बना दिया है। इस वायरस का नाम HMPV यानी ह्यूमन मेटाप्न्यूमोवायरस है। हाल ही में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इसके दो नए मामले(HMPV Virus Cases) सामने आए हैं। एक पुरुष और एक महिला मरीज में इस वायरस की पुष्टि हुई है। नए साल के ये पहले दो केस है। डॉक्टरों का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बरतना जरूरी है।

क्या है HMPV Virus?

सवाईमान सिंह मेडिकल(SMS) कॉलेज की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा ने बताया कि HMPV मुख्य रूप से सांस संबंधी समस्याएं पैदा करता है। ये वायरस विशेष रूप से सर्दी के मौसम में सक्रिय हो जाता है। पिछले साल भी जयपुर में इस वायरस के 71 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। ज्यादातर ये केस बच्चों में पाए गए थे। जिन्हें गंभीर सांस की बीमारियां थीं।

हालिया मामले और अध्ययन

डॉ. मल्होत्रा के मुताबिक एसएमएस अस्पताल में भर्ती दोनों मरीज पहले से ही सांस की बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके सैंपल की जांच में HMPV की पुष्टि हुई। उन्होंने यह भी बताया कि साल 2012-13 में एक अध्ययन किया गया था। जिसमें जयपुर और आसपास के सरकारी अस्पतालों में भर्ती 5 साल से कम उम्र के बच्चों की जांच की गई थी। जिनमें सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन से जुड़ी समस्या थी। टेस्ट करने पर सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन वाले बच्चों में HMPV के कई मामले पाए गए थे।

अक्टूबर-मार्च के बीच ज्यादा सक्रिय

ये वायरस मुख्य रूप से अक्टूबर से मार्च के बीच ज्यादा सक्रिय रहता है। अक्टूबर-नवंबर 2024 में इसके कुछ मामले सामने आए थे, और जनवरी से मार्च 2024 में 71 केस दर्ज किए गए थे। वहीं, 2023 में इसके 23 से ज्यादा केस जयपुर में रिपोर्ट हुए थे। अब, वर्ष 2025 में जनवरी के महीने में यह दो नए मामले सामने आए हैं।

घबराने की जरूरत नहीं

डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि यह वायरस उतना खतरनाक नहीं है, लेकिन खासकर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। हल्के सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।