हल्द्वानी ब्रेकिंग-विधानसभा चुनाव लड़ चुके नेताजी प्रेमिका के चक्कर में न घर के रहे न घाट के…बड़ी मार्मिक है कहानी

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानीः लॉकडाउन में एक लड़की की मोहब्बत में नेताजी ऐसे उलझे कि अब घर के रहे न घाट के। आरोप है कि प्रेमिका ने दो साल पहले पाला बदला और नेताजी के छोटे भाई से जा मिली। दोनों भाइयों में तकरार हुई और छोटे ने बड़े भाई को घर से बाहर की राह दिखा दी। अब बच्चों के साथ किराये के मकान में रहकर आर्थिक तंगी से गुजर रहे नेताजी ने पुलिस से न्याय मांगा है।
यह नेताजी हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से एक राजनीतिक दल के सिंबल पर पिछला चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन में एक युवती के संपर्क में आ गए। वह रिलेशनशिप में रहे। संबंध कई साल तक चले। फिर प्रेमिका से मनमुटाव हो गया। उन्होंने विधायक का चुनाव लड़ा, मगर किस्मत ने यहां भी साथ नहीं दिया। वोट भी हजार के अंदर ही रहे। जिस बड़े राजनीतिक पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा, उस पार्टी की भद्द पिटी और उनकी जमानत तक जब्त हो गई थी। तहरीर के अनुसार प्रेमिका उनके छोटे भाई से मिली और उसे भड़काया। नतीजतन छोटे ने बड़े भाई से कहा तुम इस घर में नहीं रहोगे. मैं तुम्हें अलग से घर लेकर दे दूंगा।
नेता जी अपना परिवार लेकर किराये के मकान में चले गए। दो साल बाद भी जब उन्हें उनका घर नहीं मिला तो उन्होंने भाई से बात की। भाई ने जान से मारने की धमकी दे दी। नेताजी ने इस पूरी घटना का जिम्मेदार प्रेमिका को माना और उसके नाम खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।